Former India wicket-keeper Saba Karim picked his India squad for the T20 World Cup. Karim surprisingly left out Yuzvendra Chahal and Shikhar Dhawan from his squad. Karim wants Rahul Chahar to be picked in the squad while he feels pacer Bhuvneshvar Kumar is getting his rhythm back after injury. India finished its final limited-overs assignment before the T20 World Cup in October. India played a host of youngsters during the limited-overs series against Sri Lanka as the first team were in England.
इस साल UAE और Oman में खेले जाने वाले T20 World Cup के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। हर टीम इन दिनोंअपने बेस्ट खिलाड़ियों की पहचान करने में जुटी हुईं हैं। मेजबान Team India को इस दफा खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैऔर टीम के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धूम मचाने के लिए दमदार खिलाड़ियों की लंबी फौज मौजूद है। हालांकि, देखनादिलचस्प होगा कि टीम मैनजमेंट और कप्तान Virat Kohli किन प्लेयर्स पर आखिर में भरोसा दिखाएंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर Saba Karim ने T20 World Cup के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चुनी है। सबा ने अपनी टीम में Chahal, Prithvi Shaw, Dhawan, Shami जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
#SabaKarim #TeamIndia #T20IWorldCup